चोर मचाये शोर, एक मौसमी लघु कथा

चोर मचाये शोर एक मौसमी लघु कथा है। 

     एक समय की बात है, एक राज्य में चोरों की तूती बोलती थी। चोर ही राजा थे, चोर ही चौकीदार थे। धीरे-धीरे चोरों की हिम्मत बढ़ने लगी, उन्होंने अपार सम्पत्ति जमा कर ली। कुछ देश-विदेश के बैंकों में जमा कर देते थे, कुछ घरों के लॉकर में छिपा देते थे। बहुत कुछ सम्पत्ति जमीनों, दुकानों और मकानों के रूप में भी थे। सब कुछ बड़ी अच्छी तरह से चल रहा था।

     परन्तु एक दिन सब कुछ बदल गया क्योंकि चोरों से परेशान जनता ने चोरों को गद्दी से हटाकर एक ईमानदार चौकीदार को राज्य का बागडोर सौंप दिया। नए चौकीदार ने ईमानदारी और तेजी से काम करना आरम्भ किया । जनता से चोरी की गयी संपत्ति किसने कहाँ छुपाई है, इसका पता चलने लगा। धड़ – पकड़ शुरू हो गयी। नए राजा की सबसे बड़ी कठिनाई यह थी कि चोरों की संख्या बहुत ज्यादा थी और पकड़ने के लिए ईमानदार और कर्मठ सिपाहियों की कमी थी। जो पकड़े भी जाते थे, उन्हें तत्काल न्यायालय से जमानत मिल जाती। परन्तु चोरों को चोरी करने का अवसर भी कम होने लगा। चोर बेहद घबड़ा गए। जो हो रहा था वह उनकी संवैधानिक परम्पराओं के विरुद्ध था।

    समस्या की गंभीरता देखते हुए सबसे बड़े चोरों की सरदारनी ने हम-पेशा लोगों के नेताओं को एक रात्रि भोज के लिए आमंत्रित किया। उद्देश्य था, एक चौकन्ने चौकीदार से बचने का उपाय खोजना। दिल्ली में इतना शानदार भोज पहले किसी ने नहीं दिया था। भोजन के टेबल पर सरदारनी ने सुझाव दिया कि यदि पेशे के सभी लोग मिल जाएं तो वे चौकीदार को डरा कर भगा सकते हैं। समस्या यह थी कि सभी चोर दूसरे चोरों से अधिक कमाना चाहते थे। वे चौकीदार को भगाना तो चाहते थे परंतु एक यूनियन नहीं बनाना चाहते थे। अंत में सरदारनी ने सुझाव दिया कि जो आपस में मिलना चाहते हैं वे मिल जाए, जो नहीं मिलना चाहते हैं वे नहीं मिले परंतु सभी लोग प्रतिदिन जोर-जोर से चिल्लाकर जनता को बताएं कि ‘इस चौकीदार का विश्वास नहीं करो, वह चोर है। चौकीदार चोर है, चौकीदार चोर है।‘  सरदारनी ने यह भी बताया की यह उसके गुरु का मूल मंत्र है की यदि एक झूठ को बार – बार दुहराया जाये तो जनता उसे सच मान लेती है| यदि जनता का एक भी भाग हमारी बात में विश्वास कर ले तो चौकीदार जहाँ से आया था वहीँ वापस चला जायेगा।’

    यह सुझाव सभी चोरों को पसंद आया। उस दिन से सभी चोर रात- दिन एक ही सुर में चिल्लाने लगे, “चौकीदार चोर है, चौकीदार चोर है।” कभी-कभी तो चिल्लाने वाले भूल जाते कि वे चौकीदार के विरुद्ध नारा लगा रहे हैं या अपने विरुद्ध!

 क्या पाठक बता सकते हैं कि परिणाम क्या हुआ होगा ?

@narain41

Loading

Share:
Written by Devendra Narain
Date of birth: January 1, 1941 Educational qualification: Master of Arts (First Class) in Political Science Visiting Fellow: (one year, 1978-79), University of Oxford, UK. Job Experience: Teaching job: Lecturer in Political Science, Patna University (February 1963 to October 1965) Indian Revenue Service: November 1965 to December 2000. Important positions held in Government of India: Head of the Project Appraisal Division (Planning Commission), Head of the Project Monitoring Division and Joint Secretary/Additional Secretary (Department of Programme Implementation), Chief Commissioner of Income Tax and Member, Appellate Tribunal for Forfeited Property. Retired from Government of India on December 31, 2002, as Member, Appellate Tribunal for Forfeited Property. Experience as trainer: more than 50 national and international training programmes on project management International Experience: Indian member of Inter-governmental committee on project management system by the Commonwealth Secretariat in 1985; Member of Indian delegation to the (erstwhile) Soviet Union (1986) Area of expertise: Project Management (ex-ante Project Appraisal, CBA, Monitoring, ex-post evaluation). Experience as author: Co-author of a book on Indian Constitution in 1970 (now out of print); More than two dozen articles on different aspects of project management; 11 stories (10 satirical and one serious) in English and Hindi, published in leading magazines and a leading Hindi newspaper. Presently writing articles on social, political, economic and administrative issues available on my website and LinkedIn. Website: https://www.devendranarain.com Present on social media (Facebook, LinkedIn, Instagram, Twitter, etc.) Published collection of short stories in Hindi: "ये टेढ़े मेढ़े रास्ते". Paperback available on Amazon and Flipkart; ebook available on Amazon.